रगड़गंज, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र में शुक्रवार को अगरबत्ती की आग से साइकिल की दुकान में आग लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा रगड़गंज के बेलसर- तरबगंज मार्ग पर स्थित महाराजा देवी बक्श सिंह इण्टर कालेज की फील्ड के बगल संतराम मौर्य की साइकिल की दुकान है। संतराम मौर्य ने बताया की शुक्रवार को सुबह करीब दस बजे दुकान खोलकर अगरबत्ती जलाया और कुछ देर बाद दुकान बंद करके वह घर चले गए।
लगभग एक घंटे बाद फोन के माध्यम से सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। जब वह पहुंचा तो दुकान में रखा, टायर, ट्यूब,व फ्रेम , ताला,रिम, पैडल सहित सभी सामान आग में जल गया था । उन्होंने बताया कि लगभग चालीस हजार रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं पड़ोसी दुकानदार बाबू ने बताया कि एक दुकान में धुआं निकलता देख पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर स्थानीय लोगों की सहायता से आग बुझाई गई ।