उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार जहां पर करोड़ों रुपए खर्च करके हर ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय बनवा रही है कि जिससे ग्रामवासी खुले में शौच ना करें और ग्राम वासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े लेकिन वहीं पर कुछ भ्रष्ट ग्राम प्रधान और वीडियो सेक्रेटरी की मिलीभगत से सरकार के धन का बंदरबांट कर रहे हैं जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है और खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है इन भ्रष्ट ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की वजह से जनता को सरकार की योजनाओं का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पमेंधिया में पूर्व प्रधान ने सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन में जमकर किया था भ्रष्टाचार जिससे गांव में कोई भी विकास कार्य पूर्ण नहीं हो पाया था जैसे कि पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय और भी अन्य कार्य पूर्ण नहीं हो पाया थे 2021 का ग्राम पंचायत चुनाव आया उस चुनाव में पूर्व प्रधान की हार हुई और वर्तमान प्रधान हरिशंकर यादव को चुना गया
लेकिन वर्तमान प्रधान अपना कार्यकाल संभालते हुए 1 वर्ष से ऊपर हो चुके है लेकिन अभी तक वर्तमान प्रधान हरिशंकर यादव कोई भी विकास कहां रे नहीं कर रहे हैं अपूर्ण पढ़ा हुआ शौचालय का कार्य भी अभी तक पूर्ण नहीं कराया जिससे यहां के स्थानीय निवासी पुरुष महिलाएं खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं और यहां के ग्राम वासियों में जमकर आक्रोश है। स्थानीय ग्राम वासियों ने बताया की वर्तमान प्रधान भी कोई विकास कार्य नहीं कर रहे हैं सिर्फ अपना पेट भरने का काम कर रहे हैं ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से जमकर सरकार के धन का बंदरबांट कर रहे हैं विकास कार्य में जरा भी रुचि नहीं रख रहे हैं सिर्फ चुनाव के दौरान वोट मांगने के लिए हाथ जोड़कर आते हैं फिर उसके बाद आम जनता से ग्राम प्रधान बात करना तो दूर है देखना भी पसंद नहीं करते लेकिन जिले के आला अधिकारी पूरी तरह से बेखबर अगर यही आलम रहा तो ग्राम प्रधान अधिकारी सेक्रेटरी मिलकर सरकार के खजाने को खाली करते रहेंगे।