वकीलों ने पैदल मार्च निकाला कर किया प्रदर्शन, एआरओ को सौंपा ज्ञापन

उन्नाव। सफीपुर कोतवाली से सम्बन्धित मुकदमों की फाइल सफीपुर सिविल जज जूनियर डिवीजन स्थानान्तरित किये जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं की हड़ताल लगातार जारी रही। अधिवक्ताओं ने सदन में बैठक के बाद हड़ताल को लेकर आगे की नई रणनीति तैयार की है। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता फिर से हड़ताल पर रहे। न्यायिक कार्य बाधित रहा। सोमवार को ग्यारह बजे न्यायालय परिसर पहुंच अधिवक्ताओं ने नारेबाजी व प्रदर्शन किया। प्रदर्शन गुस्सा देख भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सैकड़ों वकीलों ने न्यायालय गेट के बाहर निकल कर पैदल कलेक्ट्रेट तक जाकर विरोध दर्ज कराया। अधिवक्ताओं के द्वारा लगातार हड़ताल के चलते रजिस्ट्री आफिस में काम बंद कराया। कोर्ट व रजिस्ट्री आफिस में काम न होने से फरयादियों को मायूस होना पड़ा। बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ल और महामंत्री बृजेन्द्र ने बताया कि सफीपुर की फौजदारी पत्रावलियों के स्थानान्तरित किये जाने को लेकर चर्चा की गई। अधिवक्ताओं ने कहा कि सफीपुर में अभी तक न्याय भवन का निर्माण नहीं हुआ है। अभियुक्तों की सुरक्षा का कोई समुचित प्रबन्ध नहीं है। आवश्यक संसाधन की भी व्यवस्था नही हैं। इसके अलावा अधिवक्ताओं ने एमएसीटी कोर्ट के मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर स्थापित करने का भी मुद्दा उठाया। अधिवक्ताओं ने कहा कि उन्हें प्रतिदिन जाम से जूझना पड़ता है। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता तब तक हड़ताल जारी रहेगी। एक सैकड़ा से अधिक अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में जिला जज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं पूरे परिसर में हंगामा भी किया। हंगामे की सूचना पुलिस को पहले से थी। इसको लेकर सदर कोतवाली पुलिस के साथ ही भारी मात्रा में स्वाट टीम के पुलिसकर्मियों पहले से ही तैनात थे। हंगामे के बाद न्यायालय गेट नम्बर एक के बाहर से सभी अधिवक्ता ने पैदल फ्लैग मार्च कर विरोध जताया। कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम से मिलने पहुंचे। डीएम के न होने पर अधिवक्ताओं ने एआरओ को ज्ञापन सौंपा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.