दोनों गेट बंद फिर भी बैरियर के अंदर एक चार पहिया वाहन तथा दर्जनों लोग,तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी जिम्मेदार के विरुद्ध नहीं हुई कोई कार्रवाई
कर्नलगंज (गोण्डा) । तहसील मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन कर्नलगंज के क्रॉसिंग गेट नंबर 282 जो रेलवे स्टेशन के पास ही है। यहां बीते 20 मार्च को गेटमैन की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई जिसकी तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और आलाअधिकारियों के भी संज्ञान में लाई जा चुकी है। उसके बावजूद गेटमैन के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। घटना रेलवे स्टेशन कर्नलगंज के पास की है, जहां विगत 20 मार्च को कर्नलगंज से हुजूरपुर होते हुए बहराइच जाने वाली सड़क स्थित रेलवे क्रासिंग से रेलगाड़ी कर्नलगंज रेलवे स्टेशन से निकल रही थी। यह क्रासिंग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से मिलती है यहां पर दोनों तरफ गेट बंद होने के बावजूद चार पहिया वाहन गेट के अंदर कैसे आया इसका जवाब गेटमैन को तो देना ही चाहिए। लापरवाही का आलम यह था कि गेट बंद करते समय ध्यान क्यों नहीं दिया गया जबकि मारुति कार सहित दो दर्जन लोग बैरियर के अंदर मौजूद थे। यदि कोई हादसा हो जाता इसका जिम्मेदार कौन होता? बताते चलें कि एक मीडिया कर्मी ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद किया जिसे विभिन्न माध्यमों एवं सोशल मीडिया के द्वारा आला अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश की गई। ताकि इस तरह लापरवाही पूर्ण कार्य की पुनरावृत्ति ना हो और कोई दुर्घटना घटित ना हो। ऐसे में गैर जिम्मेदारी के साथ कार्य करने वाले गेटमैन के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए।