उन्नाव। भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के कारण लखनऊ-कानपुर हाईवे पर रूट डायवर्जन रहा। भारी वाहनों को लखनऊ की ओर नहीं जाने दिया गया। इसके कारण उन्नाव-रायबरेली हाईवे, फतेहपुर-भगवंतनगर मार्ग, पुरवा, बांगरमऊ और चकलवंशी-बिठूर मार्ग सहित अन्य मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से यातायात दिन भर रेंगता रहा। शुक्रवार देर शाम लखनऊ की ओर से आने वाले वीआईपी वाहनों के लिए ट्रैफिक रोका गया तो लखनऊ-कानपुर हाईवे पर करीब 10 किमी लंबा जाम लग गया। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह से ही कई स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई। लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को रायबरेली हाईवे, पुरवा रोड, अजगैन मार्ग और मियागंज मार्ग की ओर मोड़ दिया गया। इन मार्गों पर यातायात दिन भर रेंगता रहा। हाईवे पर अजगैन थाने के बगल से मोहान की ओर भारी वाहनों को मोड़ा गया। इससे कानपुर से लखनऊ जाने वाली लेन पर दिन में कई बार जाम लगा। पुलिस को जाम खुलवाने में जूझना पड़ा। जाजमऊ की ओर से आने वाले वाहनों को आजाद मार्ग चौराहे से रायबरेली हाईवे पर भेजा गया। कानपुर आने-जाने वाले वाहनों का दबाव बढ़ने से बैराज मार्ग पर दिन भर यातायात का दबाव रहा।बांगरमऊ पुलिस ने कल्याणी नदी पुल पर वाहनों को रोका। इससे बिल्हौर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। सरकार का शपथ ग्रहण संपन्न होने के बाद नए मंत्रियों व अन्य वीआईपी के वाहनों का काफिलों का लौटना शुरू हुआ तो अन्य ट्रैफिक को रोकने से शहर में हाईवे से सोनिक तक करीब दस किमी लंबा जाम लगा। वहीं नवाबगंज टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतारें लगीं। देर रात आवागमन सुचारु हो सका।
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर लगा भारी जाम
0
3/27/2022 07:19:00 am
यातायात व्यवस्था में लगाए गए एसडीएम, सीओ, यातायात प्रभारी और कई थानों की पुलिस वाहनों को रोकने और रूट डायवर्जन के लिए दिन भर जुटी रही। उपजिलाधिकारी विकास कुमार और सीओ राजकुमार शुक्ला पुरवा से लखनऊ जिले की सीमा पर स्थित बनी पुल तक भ्रमण करते रहे। जबकि एसडीएम देवेंद्र प्रसाद और सीओ पंकज सिंह जाजमऊ गंगा पुल से दही चौकी तक यातायात व्यवस्था संभाले रहे।