होली के पावन पर्व के अवसर पर व्यापार मंडल के कार्यालय पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर भाईचारे का संदेश देते हुए सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दी। होली के पावन पर्व के शुभ अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने भाईचारे की भावना से एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए कहा। कि सभी को एक दूसरे के प्रति सभी त्योहारों को प्यार मोहब्बत की मिसाल कायम करते हुए और गंगा जमुना तहजीब को कायम रखते हुए आपस में एक दूसरे के त्योहारों में सम्मिलित होकर बनाना चाहिए। साथ ही सभी पदाधिकारियों को व्यापारी समाज व आम जनता के लिए दृढ़ संकल्पित रहने को कहा। इस अवसर पर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, अरविंद गुप्ता, सरदार रविंद्र सिंह टोनी, सलविंदर विराट, महफूज हुसैन, सुदेश यादव, मैंराज हुसैन, रचित मांगलिक, सरदार अजीत सिंह, सरदार पंकज सिंह, पुलकित अग्रवाल, अथर खान, शाहिद अली, लालमन सैनी, राजेंद्र सैनी,अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
भाईचारे का संदेश देते हुए सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी
0
3/19/2022 08:04:00 pm