मियाँगंज क्षेत्र के मियाँगंज आसीवन रसूलाबाद हैदराबाद आदि गाँवो में हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ होली का पर्व मनाया गया वही होली के दूसरे दिन आसीवन थाना परिसर में आसीवन बस्ती में होली खेली गयी । होली खेलने वालों में थाना प्रभारी अनुराग सिंह,उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सरोज,समाजसेवी शुजाउर रहमान सफ़वी शुजा पूर्व जिला पंचायत सदस्य,व्यापार मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता बब्लू,जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान सफ़वी,जिला पंचायत सदस्य दीबा सफ़वी,ओम प्रकाश गुप्ता,बैरागी यादव,फ़ैशल रहमान सफ़वी,उदित गुप्ता,सौरभ गुप्ता,मुकेश गुप्ता,गंगाराम,संजय गुप्ता,चौधरी प्रशांत दुबे,सरोज सैनी पूर्व प्रधान,नीरज दुबे,तुषार दुबे,पूर्व प्रधान आफाक अंसारी,शीबू अहमद,अरमान सफ़वी,हैदर इकबाल,नुज़ैल,साकिब,विजय,अजय सहित पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीणों ने एक दूसरे को रंग लगाकर व गुझिया खिलाकर बधाई दी होली पर्व शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
उन्नाव में गंगा जमुनी तहजीब आज भी कायम है बड़ी धूमधाम मनाई गई होली तो दूसरी तरफ शब ए बारात
0
3/19/2022 08:26:00 pm