कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। विगत बुधवार को अचानक गायब हुआ बच्चा परसपुर में मिल गया, तब जाकर पुलिस व परिजनों ने चैन की सांस ली। मालूम हो कि कल बच्चे के एकाएक गायब हो जाने पर पुलिस व परिजन दोनों हैरान थे।
बताते चलें कि आदित्य सिंह पुत्र विपिन सिंह उम्र करीब 14 वर्ष निवासी मुकुंदपुर थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा जो कि कल दिनांक 23 मार्च 2022 की शाम छह बजे घर से साइकिल से निकला था लेकिन उसके काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों द्वारा बच्चे को तलाशने हेतु पुलिस को सूचना देकर मदद मांगी गई। वहीं मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस भी उसे तलाशने लगी। इसी बीच आदित्य के परसपुर में मिल जाने पर परिजन तथा पुलिस ने चैन की सांस ली।