कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सकरौरा ग्रामीण में मंगलवार को आग लगने से पांच लोगों का छप्पर व फूस का घर आदि जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सकरौरा ग्रामीण के मजरा बेलवा सम्मै टेपरा की है। जहां मंगलवार को अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने अपना उग्र रूप धारण कर लिया। वहीं जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने एक के बाद एक घर को निशाना बनाना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिये भरसक प्रयास किया और सफल भी हो गये, लेकिन तब तक रामू, तुलसीराम, रामतेज, श्रीमती का मकान व अशोक सिंह का छप्पर जलकर राख हो गया। लेखपाल रमेशचंद्र ने बताया कि आग लगने से चार लोगों के घर व एक व्यक्ति का छप्पर जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी गई है।