उन्नाव में बीमार होने की सूचना पर रोकी गई ट्रेन में महिला यात्री की हुई मौत

उन्नाव। ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रही एक महिला की अचानक हालत बिगड़ गई। बीमार होने की सूचना रेलवे के माध्यम से उन्नाव जीआरपी को मिली। जीआरपी ने स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। ट्रेन उन्नाव के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही रोकी गई। डॉक्टरों की टीम ने महिला को कोच से बाहर निकाला तो रेलवे के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ में मौजूद पति का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उधर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। मोहन गार्डन थाना उत्तम नगर नई दिल्ली की निवासिनी चंद्रप्रभा (55) पत्नी मुकेश बीती देर शाम प्रतापगढ़ के आश्रम कुंडा श्री जगत कृपालु महाराज के यंहा से प्रतापगढ रेलवे स्टेशन पहुँचे। ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन आने के बाद उसमें सवार हो गए। देर रात ग्यारह बजे अचानक ट्रेन में ही चन्द्रप्रभा की हालत बिगड़ गयी। 

इसकी जानकारी पति मुकेश ने रेलवे को फोन करके दी। महिला के बीमार होने की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई। जीआरपी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने उन्नाव स्टेशन मास्टर ओर डॉक्टरों की टीम को अलर्ट किया। ट्रेन उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंचते ही महिला को डॉक्टरों की टीम ने बाहर निकाला। डॉक्टरों ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने प्रथम दृष्ट्या हार्ट अटैक से मौत होना बताया है। मौत की जानकारी होते ही पति मुकेश का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। महिला के शव को एंबुलेंस से मोर्चरी के लिए भिजवा दिया गया। उधर ऊंचाहार एक्सप्रेस को उन्नाव से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.