नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राकेश गिरी गोस्वामी व अन्य पर दर्ज एफआईआर को किया निरस्त

हाईकोर्ट के आगे नतमस्तक विपक्ष

नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राकेश गिरी गोस्वामी पर जाति प्रमाण पत्र को लेकर दर्ज हुआ था मामला, बोली न्यायालय का आदेश सर्वोपरि

बुंदेलखंड में राजनैतिक प्रतिद्वंदी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है l आखिर हाई कोर्ट ने नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ चुनाव के दौरान विपक्षियों द्वारा जाति प्रमाण पत्र को लेकर एफआईआर के साथ निर्णायक कार्रवाई के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था l डिस्ट्रिक्ट कोर्ट टीकमगढ़ से मामला निरस्त होने के बाद विपक्षियों द्वारा हाई कोर्ट जबलपुर में याचिका लगाई किंतु वहां नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राकेश गिरी गोस्वामी को न्याय मिला और याचिका निरस्त हो गई l विपक्षियों की चाल नाकाम हो गई, अब नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राकेश गिरी गोस्वामी व अन्य पर दर्ज एफआईआर निरस्त हो गई है l उन्होंने कहा कि न्यायालय का फैसला सर्वोपरि है, न्यायालय के आदेश का सम्मान करती हूं l वर्तमान में टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र से उनके पति राकेश गिरी गोस्वामी विधायक हैं l उन्होंने कहा कि जनता के साथ हूं और रहूंगा मैं हार नहीं मानूंगा, जनता के सुख दुख में साथ में शामिल होकर जन सेवा करता रहूंगा l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.