कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के भंभुआ चौकी अन्तर्गत सोमवार को बोलेरो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार वृद्ध का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गोंडा-लखनऊ राजमार्ग स्थित छतौनी चौराहे के पास की बताई जाती है। कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम बिबिया पुर गोसांई निवासी ओमकार मौर्य सोमवार को दोपहर बाद साइकिल से कैसरगंज अपने रिस्तेदारी में जा रहे थे। उसी दौरान एक बोलेरो वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज लाया गया था जहां हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। वहीं उनका इलाज चल रहा है।