तेज गति से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही, बस संचालकों एवं टैक्सी संचालकों को निर्धारित स्थान पर वाहन खड़े करने के निर्देश
जांबाज ऑफिसर, छतरपुर जिले में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में यातायात प्रभारी श्रीमती माधवी अग्निहोत्री के द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं l यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है l यातायात प्रभारी श्रीमती माधवी अग्निहोत्री द्वारा लोगो से यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है l शहर में यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है l यातायात पुलिस द्वारा बसों व टैक्सियों के लिए उचित स्थान पर ही ठहरने के निर्देश दिए गए हैं l शहर में तेज गति से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है l क्षेत्र में सुरक्षा व शांति का माहौल है। जिससे पुलिस पर जनता का भरोसा ओर बढ़ता हुआ देखने को भी मिल रहा है। जांबाज पुलिस जवान जन सुरक्षा में तैनात हैं l अपनी जान जोखिम में डालकर जनता को खतरे से आगाज कराके सुरक्षा में तैनात है ।