आबकारी विभाग व थाना बिहार की संयुक्त कार्यवाही
आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5, बीघापुर व राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, पुरवा, मय हमराह व थाना बिहार के साथ संयुक्त रूप से तहसील बीघापुर के अंतर्गत थाना बिहार के संदिग्ध ग्राम केदारखेड़ा व ग्राम पुरई मोड पर दबिश दी गयी।
दबिश के दौरान ग्राम पुरई मोड़ से लगभग 30 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। संदिग्ध ग्राम केदारखेड़ा में नहर किनारे दबिश के दौरान लगभग 600 किलोग्राम महुआ लहन नष्ट किया गया।
करन पुत्र हरिराम निवासी प्रथ्वीखेड़ा जिला रायबरेली को गिरफ्तार करते हुए थाना बिहार में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 हसनगंज उन्नाव ,आबकारी स्टॉफ के साथ हसनगंज तहसील में थाना सोहरामऊ के अंतर्गत जैतीपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति को 12 क्वार्टर देसी शराब मस्ती ब्रांड बेचते हुए मौके पर रंगे हाथों पकड़ा। व्यक्ति का नाम विवेक सन ऑफ मुनेश्वर प्रसाद निवासी गणेश खेड़ा मजरा जैतिपुर है, इसके द्वारा बताया गया कि विभिन्न देसी शराब के ठेकों से दो दो क्वार्टर खरीद कर यह इधर उधर से बेच लिया करता था। अभियुक्त को पकड़ कर थाना सोहरामऊ में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।