उन्नाव। होली जलने के बाद से ही गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, लग रहा है कि जैसे मार्च के महीने में मई-जून वाली गर्मी का तापमान दिखाई दे रहा है। तो वही उन्नाव के आसपास जिले लखनऊ कानपुर आसपास क्षेत्रों में गर्मी से बेहाल लोगो का बुरा हाल है, मार्च के महीने में उन्नाव के आसपास जिलों में 35 _ 36 डिग्री सेल्सियस का तापमान होने लगा है।
कड़ाकी थुप, चुभन सी गर्मी के बीच से राहगीरों की भी बढ़ी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है वहीं आम जनमानस के साथ-साथ पशु पक्षी एवं जानवरों को भी बढ़ती गर्मी का प्रकोप पड़ता नजर आ रहा है अगर आने वाले दिनों में इसी तरह गर्मी का तापमान बढ़ता नजर आया तो रोडो पर सन्नाटा पसरा मिल रहा है।