ज़रूरत मंदो के बीच पहुचकर मिठाई,गुलाल बच्चों को पिचकारीयां ,रंग व फल आदि का वितरण किया

 

उन्नाव युवा समाजसेवी टीम जिला-उन्नाव खुशियों के पर्व होली पर नर सेवा नारायण सेवा के भांति युवा समाजसेवी टीम ने झुग्गी झोपड़ी  में जीवन यापन करने वाले उन्नाव वासी परिवार के नौनिहालों के बीच मिठास घोलने की उद्देश्य से शहर की युवा समाज सेवी टीम संस्थापक अमित यादव (लोक नगर) की अगुवाई में शहर के लखनऊ राजमार्ग स्थित नवीन मंडी के पास रहने वाले झुग्गी झोपड़ी के अलावा स्टेशन रोड स्थित बड़े हनुमान मंदिर, गांधी नगर तिराहा,मोती नगर रायबरेली क्रासिंग के पास,हिरन नगर पेट्रोल पंप के पास सहित अन्य जगहों पर ज़रूरत मंदो के बीच पहुचकर मिठाई, गुलाल, पापड़ ,व बच्चों को पिचकारीयां ,रंग व मुखोटे के साथ बिस्किट, टाफी ,फल आदि का वितरण किया।सेवाभाव के साथ में उपस्थित रहीं टीम वरिष्ठ समाजसेविका ज्योत्सना गोयल एडवोकेट पूर्व संयुक्त मंत्री प्रशासन उन्नाव बार एसोसिएशन  टीम के संस्थापक अमित यादव ने बताया कि झुग्गी झोपड़ी में गुसर बसर करने वालों के साथ पर्व मनाने की अनुभूति कुछ अलग ही है।इसी के चलते हमारी टीम ने पर्व की मिठास घोलने के लिये उनके बीच पहुंचकर जो भी हो सका वह किया गया है। हमारी टीम के द्वारा धर्म व मनावता का संदेश आगे भी जारी रहेगा सेवाभाव के साथ आप सब के बीच आकर परमानंद की प्राप्ति हुई मन आनंदित हो गया इस दौरान प्रमुख रूप से ओमकार नाथ गौड़ ( मखदूम नगर देवगांव सफीपुर )अनुज कश्यप( सिविल लाइंस) सत्यम् कश्यप (बन्धुहार)व युवा समाजसेवी टीम के सक्रिय कार्यकर्ता अंकुल राज वर्मा, निशांत त्रिवेदी, विनायक मिश्रा,रौनक सक्सेना, कार्तिकेय मिश्रा टीम ब्लाक से सफीपुर(मखदूम नगर देवगांव) कार्यकर्ता निखिल गौड़ ,आकाश,प्रतीक गौड़,विजय, लवकुश पाल, वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु दत्त गौड़,सतीश आदि युवा समाजसेवी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.