कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बल पूर्वक दीवार तोड़ने व मारपीट करने के मामले में आरोपियों पर कर्नलगंज की पुलिस मेहरबान दिख रही है। वहीं उल्टे पीड़ित के विरुद्ध ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया। जिसकी आनलाइन शिकायत मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई गई है।
मामला कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कादीपुर से जुड़ा है, यहां के निवासी बृजेश कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। जिसमे कहा गया है कि उसके मकान से सटी गांव के ही निवासी उपेन्द्र कुमार पाठक की भूमि थी। जिसे उसने जरिये बैनामा खरीदी थी। गुरुवार की सुबह वह अपने बैनामा शुदा भूमि में दरवाजा लगाने लगा। उसी बीच पड़ोस के ही निवासी महिला व पुरुष लाठी, भाला व लोहे के रॉड से लैस होकर पहुंच गये और उसका दरवाजा गिराते हुये बैनामा शुदा भूमि में बनी उसकी दीवार तोड़ने लगे। कुछ लोग उसकी बैनामा शुदा भूमि में दीवार फोड़ कर अपना दरवाजा भी लगाने लगे। विरोध करने पर गाली देते हुये लाठी,भाला व लोहे का रॉड लेकर जान से मार डालने की नियत से दौड़ा लिये। वह अपनी जान बचाकर घर के अंदर भाग गया तो पीछा करते हुये सभी लोग उसके घर में घुसकर मारपीट करने लगे। हल्ला-गुहार पर गांव के लोग पहुंचे जिस पर जान से मार डालने की धमकी देते हुये वह भाग निकले। पीड़ित का आरोप है कि वह घटना की तहरीर देने कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उसे बैठा लिया और उल्टे उसके साथ उसके परिवार के लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उसके पास घटना से संबंधित वीडियो मौजूद है जिसे पुलिस नही मान रही है। उसने प्रकरण की जांच कराकर मुकदमा दर्ज कराते हुये कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी कोतवाल सीपी सिंह ने बताया कि महिलाऐं चोटहिल थी। जिससे उनका मुकदमा दर्ज किया गया है। यदि घटना की वीडीओ उनके पास उपलब्ध हो तो उसकी तहरीर दें तो उनका भी मुकदमा दर्ज किया जायेगा।