उन्नाव में द कश्मीर फाइल्स दिखाने पर लगी रोक
0
3/23/2022 12:54:00 am
उन्नाव। उन्नाव के ए एस एन पैलेस (सुंदर सिनेमा) को अग्निशमन विभाग द्वारा नोटिस भेजी गई है। नोटिस में कहा गया है कि नए नियम 17 के अनुसार निर्धारित अन्य सुरक्षा एवं उपबंध पूर्ण नहीं है। बिना अन्य सुरक्षा मानक पूरे किए एवं बिना लाइसेंस के सिनेमाघर चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। अमूमन देखा जाता है कि सिनेमाघरों में आग तेजी से पकड़ती है। इसी के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग द्वारा नोटिस देकर अवगत कराया गया है। अब सियासत शुरू हो गई है क्योंकि इसी सुंदर सिनेमा में उन्नाव के सदर विधायक पंकज गुप्ता द कश्मीर फाइल्स फिल्म को निशुल्क लोगों को दिखा रहे हैं। इस सिनेमाघर में तभी या फिर चल सकेगी जब अग्नि विभाग की अनुमति मिलेगी कागज कंप्लीट होंगे विधायक ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए प्रशासन को तानाशाह बताया है। ए०बी० नगर उन्नाव के सुंदर सिनेमा काफी समय से बंद था। दोबारा शुरू करने के लिए अग्नि विभाग से एनओसी लेने के लिए आवेदन किया था जिस का सत्यापन करने पहुंचे अग्निशमन अधिकारी द्वारा अनुमोदित पत्र उत्तर प्रदेश सिनेमाटोग्राफ (छब्बीसवां संशोधन) नियमावली, 2018 के नये नियम-17 के अनुसार निर्धारित अग्नि सुरक्षा एवं उपबंध पूर्ण नही है। बिना अग्निसुरक्षा मानक पूर्ण किये एवं बिना लाइसेंस के सिनेमाघर चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि बड़े दुर्भाग्य की बात है की उन्नाव में प्रशासन की तानाशाही के कारण “द कश्मीर फ़ाइल्स” फिल्म पत्रावली पूर्ण होने के उपरांत भी अनुमति न मिल पाने के कारण जनता को देखने को नहीं मिलेगी। लेकिन शुक्लागंज में कल से निशुल्क व्यवस्था की जा रही है, यदि प्रशासन ने वहां न रोका तो कल से शुरू हो जाएगी, अब जनपद में सब कार्य नियम से ही होंगे, हम स्वयं देखेंगे। पंकज गुप्ता के इस पोस्ट पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं लोग भी प्रशासन को तानाशाह बता रहे हैं।