मध्य प्रदेश में बिजावर विधानसभा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है l क्षेत्र के विधायक के खिलाफ जनता में गहरा आक्रोश पनपा है, पहले शराब कारोबारी रहे व बिजावर में इस्लाम को बढ़ावा देने वाले राजेश शुक्ला के खिलाफ क्षेत्र के लोगों ने बिगुल फूंक दिया है!
मुस्लिम युवाओं को संरक्षण देकर सट्टा जुआ संचालित बड़े पैमाने पर किया जा रहा है व मुस्लिमों के द्वारा गरीब लोगों की जमीन हड़प ली है और बड़े कारोबारी बन गए हैं l अब क्षेत्र के लोगों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है l बुंदेलखंड में जन आक्रोश, बिजावर विधानसभा क्षेत्र के ईशानगर में विरोध प्रदर्शन को लेकर बंद रहा l जनता जनार्दन ने समर्थको ने ईशानगर चौराहा से तालाब तक ओर थाना से होते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली निकाली और विधायक के खिलाप मुर्दाबाद के नारे लगाए l गौरतलब है कि ईशानगर में शराब माफिया व गुंडों द्वारा तनुज दुवे पर कातिलाना हमला के खिलाप विरोध प्रदर्शन हुआ l
बिजावर विधानसभा क्षेत्र के ईशानगर में बीते दो रोज पूर्व पुलिस के समक्ष शराब माफिया व गुंडों द्वारा तनुज दुबे के ऊपर कातिलाना हमला किया गया l किंतु अभी तक कार्रवाई नहीं हुई जनता ने आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की ।