सिद्धनाथ मंदिर के अंदर तमंचा लेकर घुसा सिरफिरा युवक

 

उन्नाव। गुरुवार दोपहर को मंदिर में एक युवक हाथ में तमंचा लेकर मंदिर के अंदर घुस गया। पुजारी के साथ मारपीट करने लगा। मंदिर के पुजारी ने किसी तरह जान बचाकर मंदिर के बाहर भागा। चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कर मौजूद भक्तों में खौफ पैदा हो गया। युवक ने खुद को मंदिर के अंदर से बंद कर लिया। मंदिर के कुछ रखे हुए सामान में आग लगा दी। जानकारी कोतवाली पुलिस को हुई तो भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इंस्पेक्टर कोतवाली स्वाट टीम ने आधा घण्टे तक कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजे थोड़े और युवक को हिरासत में लिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी के अंतर्गत सिद्धेश्वर मंदिर में दोपहर 12 बजे एक सिरफिरा युवक तमंचा लेकर परिसर के अंदर घुस गया। पुजारी अमरीश गोश्वामी को मारने पीटने लगा। इसका विरोध किया तो दरवाजा बंद करने लगा। इसी बीच पुजारी मंदिर से बाहर भागा। चिल्लाने पर मंदिर में मौजूद भक्तों में भगदड़ मच गई। पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। पकड़ा गया सिर फिरा कौन है अभी इसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी है। मंदिर परिसर में रहने वाले पूजारी ने बताया कि इस व्यक्ति को मैंने पहले कभी नहीं देखा है। पुलिस समय से न आती तो वह असलहे से कुछ भी कर सकता था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.