लखनऊ में चल रहा इलाज, हालत नाजुक
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा कर्नलगंज में रविवार को हुई मारपीट में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, वहीं विवाद को देखते हुये मौके पर पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कस्बा कर्नलगंज स्थित पुलिस चौकी से करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर मोहल्ला नई बाजार से जुड़ी है। यहां बारह सौ रुपये के लेनदेन को लेकर रविवार की सुबह दो पक्षों में कहासुनी होने लगी।
जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। वहां मौजूद मोहल्ला वासियों की माने तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई मगर दो घण्टे तक मौके पर कोई पुलिसकर्मी नही पहुंचा। सुबह छह बजे से शुरू हुआ विवाद घंटों बाद तब शांत हुआ जब सोनू नाम के एक 27 वर्षीय युवक का सर फट गया और वह जिंदगी मौत के बीच संघर्ष करने लगा। जिसे आनन-फानन में गोण्डा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे लखनऊ के लिये रेफर कर दिया। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। विवाद को देखते हुये मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है।
उक्त संबंध में कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र ने बताया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है,जिसमे घायल सोनू का इलाज लखनऊ में चल रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, विवाद को देखते हुये मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं प्रभारी कोतवाल सीपी सिंह से जानकारी करने हेतु प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।