वाराणसी 2 लाख के इनामी मनीष सिंह सोनू को यूपी एसटीएफ ने लोहता इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया
काफी समय से यूपी stf की आंखों धूल झोंक रहा था सोनू!
मारे गए मनीष सिंह उर्फ सोनू पुत्र अनिल सिंह निवासी नरोत्तमपुर लंका के ऊपर वाराणसी के विभिन्न थानों में 24 व पूर्वांचल सहित यूपी के कुछ जिलों में कुल मिलाकर 36 मुकदमें पंजीकृत है।9 मार्च 2021को इसके ऊपर इनाम राशि 2 लाख करने की।घोषणा यूपी पुलिस के द्वारा की गई थी।