बीमारी नहीं महामारी है कैंसर दुनिया पर भारी है...ज्योति बाबा


विश्व कैंसर दिवस पर ज्योति बाबा का आवाहन

कैंसर का मिटा दो नामोनिशान, हौसले को तेरे लाखों सलाम...ज्योति बाबा 

आओ कदम से कदम मिलाए, कैंसर को जड़ से मिटाएं...ज्योति बाबा 

धूम्रपान करने में जिंदगी को ना उड़ाए, खतरनाक कैंसर से खुद को बचाएं...ज्योति बाबा 


कैंसर को निमंत्रण मत दीजिए, गुटखा तंबाकू का सेवन बंद कीजिए..ज्योति बाबा

कानपुर/फतेहपुर l इस वर्ष विश्व कैंसर दिवस की थीम है आइए देखभाल के अंतर को खत्म करें क्योंकि इलाज पर सबका समान अधिकार होना चाहिए कैंसर के एक तिहाई मामलों में उसे फैलाने से पहले ही नियंत्रित किया जा सकता है लेकिन जागरूकता के अभाव में हर वर्ष लाखों लोग इससे जान गवा देते हैं उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत नेहरू युवा केंद्र फतेहपुर के सहयोग से मलवा ब्लाक में विश्व कैंसर दिवस की पूर्व प्रातः आयोजित तंबाकू छोड़ो कैंसर से नाता तोड़ो संदेश के साथ बनी मानव श्रृंखला के बाद अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि बढ़ते प्रदूषण अस्त व्यस्त दिनचर्या नशा और फास्ट फूड के कॉकटेल से कैंसर अब बहुतायत में युवाओं को भी अपना शिकार बना रहा है कैंसर के अन्य प्रमुख कारणों में तंबाकू उत्पादों का सेवन अल्कोहल का सेवन मोटापा हेपेटाइटिस इत्यादि का संक्रमण है ज्योति बाबा ने बताया कि कैंसर के प्रमुख कारण बन चुके धूम्रपान तंबाकू ड्रग्स और अन्य नशे से आप अपनी मनोदशा को उच्च कर इनसे निजात पा सकते हैं आप अपनी मनोदशा के ऊपर विजय प्राप्त कर स्वस्थ जीवन के स्वामी बन सकते हैं चाहे वह कितनी भी दुष्कर क्यों ना लगती हो बस ठान लीजिए कि आप अपने मन को नशे की मनोदशाओं से अब और ग्रस्त नहीं होने देंगे यदि उदासीनता आपकी प्रवृत्ति बन चुकी है तो स्वयं को स्मरण कराएं कि आप अपने रचयिता ना होकर बल्कि ईश्वर ने आपकी रचना की है आप पाएंगे कि आप कैंसर के कैंसर के जनक रूपी आदत नशा को छोड़ चुके हैं प्रदेश संयोजिका अंजू सिंह व मानवाधिकारवादी गीता पाल ने कहा के महिलाओं में बढ़ते तनाव और फास्ट फूड कल्चर अपनाने के चलते कैंसर के कई प्रकार के रोग सामने आ रहे हैं कार्यक्रम का संचालन ज्ञान प्रकाश तिवारी व धन्यवाद सुशील बाजपेई ने दिया,अंत में ज्योति बाबा ने सभी को कैंसर से मुक्त के लिए नशा छोड़ने व स्वस्थ जीवनचर्या अपनाने का संकल्प दिलाया,अन्य प्रमुख सहयोगी जिला प्रभारी अंशु सिंह सेंगर,प्रेम शंकर बाजपेई,शिव किशोर,आकांक्षा अवस्थी,प्रियंका बाजपेई इत्यादि थी l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.