ऑनलाइन होगी यूपी पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा


यदि आप पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस महीने के अंतिम सप्ताह तक आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन आवेदन के साथ ही प्रवेश परीक्षा भी ऑनलाइन ही होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की हुई बैठक में इसे लेकर मंथन किया गया।परिषद के प्रभारी सचिव रामरतन ने बताया कि पहले दौर की बैठक में प्रक्रिया को लेकर मंथन किया गया। अगली बैठक में प्रवेश की समय सारणी पर निर्णय लिया जाएगा। फरवरी के अंत तक प्रक्रिया शुरू हो जाएग। इस बार लखनऊ की दो संस्थानों समेत प्रदेश की 19 सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थानों की द्वितीय पाली में प्रवेश नहीं होंगे। ऐसा न होने से करीब पांच हजार सीटें कम हो जाएंगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से जून में प्रदेश में प्रवेश परीक्षा होगी। ऐसे में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी। इस बार 1.57 लाख सीटों के सापेक्ष 10 फीसद सीटें बढ़ेंगी। संस्थाओं में प्रवेश क्षमता के मुकाबले शिक्षकों की संख्या कम होने के बाद अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने पिछले वर्ष नवंबर माह में रिपोर्ट मांगी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.