कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी की दो रायफलें जब्त


कर्नलगंज,गोण्डा । चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर 10 फरवरी को एसएसटी टीम विधानसभा कर्नलगंज 298 हरीश सिंह व उप निरीक्षक दिवाकर मिश्रा , कांस्टेबल आनन्द, कांस्टेबल इमरान द्वारा गोण्डा-बहराइच बार्डर (छितौनी बार्डर) पर वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्यवाही की गई। 

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार गुरुवार को चेकिंग के दौरान काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी रजि0 नं0 UP 32 JH 7479 को रोक कर चेकिंग की गयी तो वाहन पर बैठे विधानसभा क्षेत्र- 298 कर्नलगंज से प्रत्याशी विशाल सिंह s/o राकेश सिंह R/O H.N. 1/1 राधाकुण्ड थाना कोतवाली नगर गोण्डा की सुरक्षा में प्राइवेट कर्मचारी/निजी गनर अरविन्द कुमार सिंह S/0 स्व० पारसनाथ सिंह R/O ग्रा0 रजमलपुर उर्फ नवापुरा PS  रसड़ा जिला बलिया (उ0प्र0) ( शस्त्र धारक 315 बोर ) के पास से 1 अदद राइफल 315 बोर मय 10 अदद कारतूस 315 बोर व राम कुमार पाण्डेय S/O स्व0 राम खेलावन पाण्ड़ेय R/O ग्रा0 घटमापुर थाना व जिला अमेठी (उ0प्र0) (शस्त्र धारक .12 बोर) के पास से 01 अदद बन्दूक .12 बोर मय 10 अदद कारतूस .12 बोर मिला। आम आदमी प्रत्याशी विशाल सिंह से निजी गनर रखने हेतु आदर्श आचार संहिता के तहत जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में अनुमति पत्र मांगा गया तो वह कोई अनुमति संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके। 

ऐसी स्थिति में उपरोक्त एक राइफल 315 बोर मय 10 अदद कारतूस 315 बोर व 01 अदद बन्दूक .12 बोर मय 10 अदद कारतूस .12 बोर जब्त कर थाने पर दाखिल कर दिया गया। वहीं पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.