ग्राम बर वलिया कर्नलगंज ग्रामीण का है युवक, परिजनों में मचा कोहराम
कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कर्नलगंज से कटरा बाजार मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की शाम एक 24 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं दुर्घटना की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नलगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कल हंसन बर वलिया (ग्राम पंचायत कर्नलगंज ग्रामीण) निवासी मुकेश सिंह पुत्र अमरेश सिंह उम्र 24 वर्ष जो शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब घर वापस लौट रहा था और कटरा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी ट्रेन से कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
ट्रेन दुर्घटना में मुकेश की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। उक्त संबंध में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं रेलवे स्टेशन के हेड स्टेशन मास्टर ने बताया कि घटना की सूचना रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी गई है।
Gambling in Casino Web - Choegocasino
जवाब देंहटाएंIn a nutshell, this is a 카지노 사이트 very simple concept. As you can 블랙 잭 see above, Gambling is played 바카라 사이트 with real 샌즈 카지노 money as real money. If you want to 코인카지노 쿠폰