पीड़ित ने लगाए थे 50 वर्षों से काबिज भूमि पर करीब 10 वर्ष पूर्व यूकेलिप्टस के लगभग 80 पेड़
पीड़ित की अनुपस्थिति में दबंगों ने कटाये यूकेलिप्टस के पेड़
ताजा मामला उन्नाव जनपद के ग्राम देवसापुर का है। देवसापुर निवासी रामप्रताप ने बताया कि हमने 50 वर्ष कब्जा की हुई भूमि गट नंबर 277 पर 10 वर्ष पूर्व यूकेलिप्टस के पेड़ लगाए थे। मेरे खेत में कुछ जमीन देशराज पाल पुत्र बृजलाल व मेवा लाल पुत्र हरी व मिश्रीलाल पुत्र हरी निवासी महमूदपुर थाना औरास की सरिक खेत हैं जिसको संतू पुत्र मेवालाल व जगजीवन पुत्र मेवा लाल निवासी देवसापुर थाना आसीवन के नाम बेच दिया। जिसको लेखपाल ने बगैर पैमाइश आदेश के नाप कर उपरोक्त लोगों को दिला दिया। उपरोक्त क्रेता विक्रेता ने मिलकर प्रार्थी की अनुपस्थिति में भूमि पर प्रार्थी द्वारा लगाए गए लगभग 60 यूकेलिप्टस के कटवा कर बेच दिया। प्रार्थी को आशंका थी मेवालाल मिश्रीलाल देशराज आदि प्रार्थी के पेड़ बदनियति से हड़पना चाहते हैं इस संदर्भ में प्रार्थी ने तहसील दिवस में तथा थाना आसीवन में प्रार्थना पत्र दे चुका है। लेखपाल की मिलीभगत से भूमि की पैमाइश भी नक्शे के अनुसार नहीं की गई है । बेचे गए पेड़ों के पैसे एवं भूमि की पैमाइश के लिए पीड़ित लगातार लगा रहा अधिकारियों के दफ्तरो के चक्कर