राजनीति में उतरी दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की तीसरी पीढ़ी, पोती श्रेया वर्मा की एंट्री


समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की बनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पिता पूर्व मंत्री राकेश वर्मा को बाराबंकी जिले की कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से मिला टिकट

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से देश की राजनीति में एक पहचान बना चुके पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे व कांग्रेस सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे स्व. बेनी प्रसाद वर्मा की तीसरी पीढ़ी भी राजनीतिक मैदान में कूद चुकी है l दरअसल दिवगंत नेता बेनी प्रसाद वर्मा की पोती और पूर्व मंत्री राकेश वर्मा की पुत्री श्रेया वर्मा इन दिनों वो अपने पिता राकेश वर्मा के लिए कुर्सी विधानसभा से कुर्सी दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी उम्मीदवार को जिताने के लिए वोट की अपील कर रही हैं, साथ ही अपने दिवंगत बाबा बेनी प्रसाद वर्मा के जरिये राजनीति में एक अलग पहचान बनाने में लगी हैं l बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने जीवित रहते अपने पुत्र राकेश वर्मा को विधायक और कैबिनेट मंत्री बनवाकर उन्हें स्थापित किया था, यह उनके राजनीतिक कद का ही असर है कि समाजवादी पार्टी मुखिया ने बेनी के पुत्र राकेश वर्मा को कुर्सी विधानसभा से टिकट दिया है l

वहीं दिवंगत बेनी प्रसाद वर्मा की तीसरी पीढ़ी भी अब राजनीतिक मैदान में आ गई है l दरअसल उनकी पौत्री को भी समाजवादी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें महिला सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है l सपा से राज्यसभा सांसद रहने के दौरान ही बेनी प्रसाद वर्मा का पिछले साल निधन हो गया था, लेकिन अब पूर्व मंत्री राकेश वर्मा की पुत्री श्रेया वर्मा भी अपने बाबा के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए राजनीति के अखाड़े में कूदी हैं l उनके पिता पूर्व मंत्री राकेश वर्मा मसौली से विधायक रह चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.