बिन बुलाए मेहमानों का उपद्रव पार्टी में घुसकर की मारपीट


कानपुर गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी ए- ब्लॉक में स्थित जय गेस्ट हाउस में बीते दिन मंगलवार को गुजैनी सी- ब्लॉक निवासी महेंद्र कुमार की रिसेप्शन पार्टी थी जिसमें कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पार्टी में घुसकर पहले दावत उड़ाई गई फिर डीजे में डांस किया गया और समय अनुसार डीजे बंद हो जाने के बाद अज्ञात लोगों ने जबरन डीजे चालू करने को लेकर उपद्रव कर दिया जब लोगों ने उन्हें समझाया और रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने पार्टी में आए मेहमानों के साथ हाथापाई शुरू कर दी देखते ही देखते हाथापाई इंटे, पत्थर, डंडे व राडो से शुरू हो गई जिस दौरान वहां कई लोग लहूलुहान हो गए और उनके गहरी व गंभीर चोटें आ गयी जिसे देख गेस्ट हाउस मालिक संजय ने तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी जिनकी सूचना पाकर घटनाक्रम में पहुंची पुलिस ने लोगों को रोका व शांत कराया इसके बावजूद उन लोगों ने पुलिस की न सुनी और उनके सामने ही लड़ाई करते रहे जिसके बाद पुलिस ने मजबूरन बस उन पर लाठी भांज दी जिसके बाद लोगों ने भागना शुरू कर दिया जिसमें भगदड़ के दौरान कई महिलाएं भी गिरकर चोटिल हो गई भगदड़ के दौरान कई महिलाओं की चप्पल, सैंडल व बैग छूट गए। साथही लड़ाई दोबारा ना हो इसलिए पुलिस ने गेस्ट हाउस खाली करा कर सबको बाहर निकाल दिया और अपना- अपना सामान लेकर अपने- अपने घर जाने को कहा।

पुलिस के मुताबिक मामले की स्पष्ट जांच कर बारात में आए उपद्रव करने वाले लोगों को पकड़कर उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.