हाईवे पर खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक के भिड़ने से ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर,चालक सुरक्षित
0
2/13/2022 08:22:00 pm
कर्नलगंज,गोण्डा । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गोंडा - लखनऊ राजमार्ग पर एक खड़े ट्रक से आकर दूसरा ट्रक टकरा गया जिससे ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। लेकिन गनीमत यह रही ट्रक चालक सकुशल बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना देर रात्रि की बताई जाती है। जहां कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत गोंडा- लखनऊ राजमार्ग स्थित सनराइज गार्डेन के सामने श्रद्धा ट्रांसपोर्ट पर एक ट्रक जिसका नंबर U P 78 DN4773 पहले से खड़ा था,इसी बीच उसमें गोण्डा की तरफ से आ रहा दूसरा ट्रक नंबर UP 42 CT 1230 अनियंत्रित होकर टकरा गया। देर रात्रि में हुई इस भीषण दुर्घटना में ट्रक का अगला हिस्सा एकदम चकनाचूर होकर क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन गनीमत यह थी कि ट्रक का चालक पूरी तरह से सकुशल बच गया।