अंबेडकर नगर:- चुनाव नामांकन प्रक्रिया के दौरान पत्रकारों के लिए कहीं बैठने की व्यवस्था नहीं थी और पत्रकार रोड पर इधर उधर घूम कर प्रत्याशी का इंतजार कर रहे थे इन्हीं समस्याओं को लेकर अंबेडकर नगर प्रेसक्लब अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी जब जिलाधिकारी से बात करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।
इसके बाद अपर जिलाधिकारी से बात करना चाहे तो उनका भी मोबाइल स्विच ऑफ था कलेक्ट्रेट पहुंचकर वार्ता करना चाहे तो अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने कलेक्ट्रेट गेट पर प्रेस क्लब अध्यक्ष से बदतमीजी किया जिससे वहां मौजूद पत्रकार आक्रोशित हो गए और वहीं धरने पर बैठ गए तत्काल जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार दुबे ने पहुंच कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया तथा धरना समाप्त करने के लिए प्रेरित किया तब पत्रकारों ने धरना समाप्त किया !