अम्बेडकर नगर,आम शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष राम चन्दर मौर्य ने कहा कि जनपद के शिक्षामित्र जन सामान्य को मतदान हेतु जागरूक करेंगे। जिलाध्यक्ष राम चन्दर मौर्य,महा मंत्री रमापति वर्मा, जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार यादव,जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने जनपद के शिक्षामित्रों से जन सामान्य को मतदान करने हेतु
जागरूक करने की अपील किया है। शिक्षामित्रों द्वारा लोकतंत्र की मर्यादा को बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने एवं निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय ,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन मे अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जन सामान्य को जागरूक करेंगे।