महिला थाने के बाहर खडे फरियादियों की समस्याये सुन महिला थाना प्रभारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कोविड-19 को लेकर भी कप्तान साहब आये सख्त नजर, सम्बंधित को भी किया निर्देशित
यातायात प्रभारी सुधीर कुमार को भी किया निर्देशित
सहारनपुर/विधानसभा सभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो तथा कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर लगभग पांच दिनो से जनपद के थानों के निरीक्षण पर है।आज भी एसएसपी द्वारा महिला थाना,महिला सहायता प्रकोष्ठ, एस पी ट्रेफिक तथा यातायात प्रभारी कार्यालय सहित अनेक सम्बंधित कक्षो का निरीक्षण किया गया।सबसे पहले कप्तान साहब पहुंचे महिला थाना जहां पर महिला थाना प्रभारी सहित समस्त थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा थाना प्रभारी सहित थाना स्टाफ के साथ एक गौष्ठी कर अपराध सम्बंधी रजिस्टर खंगाला एवम उनका बारिकी से अवलोकन करते हुए लम्बित पडे मामलों के शीघ्र निस्तारण के थाना प्रभारी सहित समस्त थाना स्टाफ को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।इसके बाद उन्होंने एएचटीयू, महिला सहायता प्रकोष्ठ तथा पुलिस अधीक्षक-ट्रेफिक एवम यातायात प्रभारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया जहां पर यातायात प्रभारी सुधीर कुमार सहित समस्त यातायात स्टाफ की सलामी ग्रहण कर यातायात कार्यालय का जायजा लिया गया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।इसके बाद कप्तान साहब द्वारा पुलिस लाईन में स्थित कोविड-19 कक्ष, आरटीआई कक्ष सहित विभिन्न कक्षो का निरीक्षण करते सभी को सख्ती के साथ किया निर्देशित।और यही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा पुलिस लाईन स्थित कक्षो का जायजा लेते हुए सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान हेतू सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आज एसएसपी महोदय आकाश तोमर के इस निरीक्षण में कोविड-19 के चलते दो गज की दूरी मास्क भी है जरूरी पर विशेष ध्यान देने हेतू आदेशित किया गया। लगभग तीन घंटे तक पुलिस लाइन स्थित महिला थाने सहित विभिन्न कक्षो के निरीक्षण पर रहे।