थाना बिहारीगढ़ प्रभारी मनोज चौधरी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेश पर बदमाशों की धरपकड़ लगातार जारी

मदनपुरा रपटा पर थाना बिहारीगढ़ पुलिस का बदमाशों से हुआ आमना सामना,मुठभेड़ में चार बदमाश कोपर की तार,बाईक एवम अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार

बदमाशों द्वारा किए गए फायर से बाल-बाल बचे एसएसआई शिव कुमार

सहारनपुर:- कल रात थाना बिहारीगढ़ पुलिस एवम बदमाशों का हुआ आमना-सामना।इस आमने सामने की लड़ाई में थाना बिहारीगढ़ के वरिष्ठ उप-निरीक्षक शिव कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भागते बदमाशों की चारों और से घेराबंदी कर कई किलो ग्राम कोपर की तार,बाईक एवम अवैध असलहों के साथ धर दबोचा।आपको बता दें,कि इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के कड़े निर्देश पर जनपद स्तर तक अपराधियों पर कार्रवाई जारी है।कल रात भी थाना बिहारीगढ़ प्रभारी मनोज चौधरी के कुशल नेतृत्व में कल रात लगभग 9,15 बजे थाने के वरिष्ठ उप-निरीक्षक शिव कुमार अपनी पुलिस टीम एसआई रामचरन, हेड-कांस्टेबल लक्ष्मी प्रशाद,कांस्टेबल हर्ष तोमर तथा मोहन कुमार के साथ यहां मदनपुरा रपटा पर चैकिंग कर रहे थे,कि अचानक पुलिस टीम को चैकिंग करते देख उक्त अभियुक्तों ने वहां से जंगलों की और दौड़ लगा दी,पुलिस टीम को मामला समझते देर नहीं लगी तो,उन्होंने जैसे ही बदमाशों को रूकने का इशारा,किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंकने शुरू कर दिए, पुलिस टीम ने भी साहस का परिचय देते हुए घेराबंदी कर चारो बदमाशों अफगान पुत्र लाली, साऊद पुत्र अव्वल, जुल्फाम पुत्र कामिल तीनो ही निवासी ग्राम कोठरी बहलोलपुर तथा मुनीर पुत्र अमीर अहमद निवासी कस्बा बेहट को एक मोटर साइकिल जिसका नम्बर एच आर-59 एबी-689,को 69 किलो ग्राम बिजली की कोपर तार,दो देशी तमंचे,तीन जिंदा एवम दो खोखा कारतूस तथा एक चाकू सहित पकड़ लिया।

आपको यह भी बता दें,कि बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड इतनी जबरदस्त थी,कि थाने के एसएसआई शिव कुमार बदमाशों द्वारा किए गये फायर से बाल बाल बच गये।पकड़े गये चोरों ने पुलिस को बताया,कि वह रात्रि में बंद पडे क्रेशरो एवम खेतों में लगे किसानों के ट्यूबवेलों से कोपर की तार चोरी कर बाजारो में बेच दिया करते थे,सभी अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.