थाना बड़गांव प्रभारी सुभाष चंद गौतम ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पकड़े दो वांछित हत्याभियुक्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के कड़े निर्देश के चलते


ग्राम नूनाबडी में हुए आसिफ हत्याकांड के 2 हत्यारोपी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

सहारनपुर:- थाना बड़गांव प्रभारी सुभाष चंद गौतम ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग के चलते ग्राम नूनाबड़ी में हुए आसिफ हत्याकांड में वांछित चल रहे दो हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी करने मे एक महत्त्वपूर्ण सफलता हासिल की है।जिसकी जानकारी थाना प्रभारी सुभाष चंद गौतम ने देते हुए बताया,कि इस हत्याकांड में लिप्त वांछित चल रहे दोनों अभियुक्तों की पुलिस को तलाश थी।आपको बता दें,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र गौतम द्वारा मय फोर्स के भायला देवबन्द बडगाँव के बार्डर पर स्थित पैट्रोल पम्प के पास नाग देवता मन्दिर जाने वाले सडक के तिराहे से सुबह 9.10 बजे वांछित हत्याभियुक्त लील्ला पुत्र सलामुद्दीन तथा भूरा पुत्र सलामुद्दीन दोनों ही निवासी ग्राम नूनाबडी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने‌वाली टीम में थाना बड़गांव प्रभारी सुभाष चन्द्र गौतम के अलावा उप-निरीक्षक प्रमोद कुमार, कांस्टेबल विराट तोमर,संदीप कुमार तथा चालक हैड-कांस्टेबल राय साहब शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.