वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर अपराधियों की आई सामत
थाना नकुड,पुलिस द्वारा 1 शातिर नशा तस्कर तथा दो खनन माफिया गिरफ्तार
सहारनपुर:- थाना नकुड प्रभारी उमेश रोरिया के कुशल नेतृत्व वाली दो अलग अलग टीमों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की तो वहीं थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल नेतृत्व में दो शातिर चोरों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्गत आदेशो निर्देशों के अनुपालन में अवैध शस्त्रो/अवैध शराब/अवैध नशीला पदार्थ की रोकथाम की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना नकुड प्रभारी उमेश रोरिया के कुशल नेतृत्व मे कल रात्रि को थाना नकुड पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग मे एक नफर अभियुक्त सोनू पुत्र सुरेश निवासी माल्हामाजरा को 24 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।और यही नहीं थाना नकुड के उप-निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से दो खनन माफियाओं यासीन पुत्र गुलाब तथा शेर आलम पुत्र सनव्वर दोनों ही निवासी ग्राम मानकमऊ-थाना कुतुबशेर को अवैध खनन बालू-रेत से भरे ओवरलोड ट्रक के साथ किया गिरफ्तार।इसके अलावा थाना कुतुबशेर प्रभारी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने दो शातिर चोरो समीर पुत्र सईद तथा शौकिन पुत्र नूर हसन दोनों ही निवासी ग्राम ककराला को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।सभी अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया है।