थाना सदर प्रभारी हरेंद्र सिह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली एक बड़ी कामयाबी
चुनाव से पहले एक बार फिर एक बड़ी साजिश नाकाम, थाना सदर बाजार पुलिस ने किया अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़,1शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 22 निर्मित व अर्द्धनिर्मित असलहा व उपकरण हुए बरामद
सहारनपुर:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर एवम पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह के कड़े निर्देश पर अवैध असहला बनाने की फैक्ट्रियो पर पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई जारी है।आज भी वरिष्ठ अधिकारियों के इन्हीं निर्देशो का पालन करते हुए थाना सदर प्रभारी हरेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने एक अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़।जहां से पुलिस ने भारी मात्रा बने/अधबने असहले बरामद कर एक बदमाश को किया गिरफ्तार।
आपको बता दें,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर आकाश तोमर के कड़े एक्शन के चलते एवम पुलिस अधीक्षक-नगर राजेश कुमार सिंह के सख्त निर्देश पर अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान के क्रम में थाना सदर प्रभारी हरेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कल सूचना के आधार पर मौहल्ला न्यू आवास विकास कालोनी मे खाली पडे मकान मे समय करीब 16.50 बजे एक अभियुक्त शाहिद पुत्र असफाक निवासी मैन बाजार कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ को अवैध तमंचे, बन्दूक रिवाल्वर असलाह कुल 22 बने व अधबने व शस्त्र बनाने के उपकरणो के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा पकडे गये अभियुक्त का साथी शकील पुत्र नामालूम निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ मौके से दीवार कूदकर भागने मे सफल रहा।
अवैध असहला धारी को गिरफतार करने वाली पुलिस टीम मे थाना सदर बाजार के उप-निरीक्षक विकास चारण,धर्मेन्द्र कुमार उनकी पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम मोजूद रही।बता दें,कि इससे पहले भी पुलिस कई अवैध शस्त्र बनाने की फेक्ट्रियो का खुलासा कर चुकी है।इसके अलावा थाना नानोता पुलिस ने एक अभियुक्त रवि उर्फ ईनाम को पांच किलो डोडा पोस्त के साथ किया गिरफ्तार।