रोहतास:- रोहतास (सासाराम) जिला,कोचस प्रखड, लहेरी गांव में संत शिरोमणी रविदास जयंती समारोह के लेकर रविदास मंदिर परिसर में आल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कर्स यूनियन और अम्बेडकर युवा क्लब संध की बैठक हुई। अध्यक्षता चंदन ने की कहा कोरोना प्रोटोकोल का अनुपालन करते हुए हुए आगामी माघी पूर्णिमा को संत शिरोमणी रविदास का जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा। संत शिरोमणी रविदास जयंती कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। विधान सभा क्षेत्र के विधायक संतोष मिश्रा जी के द्वारा किया जाएगा और रात्रि के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन विराट सिंह कुशवाहा जी ( छात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष - राष्ट्रीय शोषित समाज दल )के द्वारा।अंत में चंदन कुमार ( जिला अध्यक्ष रोहतास) ने कहा 16 फरवरी 2022 दिन बुधवार समय 6 बजे शाम को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा,समारोह में आने वाले सभी अतिथियो को मंच पर सम्मानित किया जाएगा ।
तेजा कुमार ,विक्रम कमार, गोविन्द कुमार ,घनश्याम राम , गोपाल राम , उपेंद्र राम ,ओमप्रकाश राम, अरविंद राम, हलुमान राम, फिलीप कुमार, प्रधान कुमार, काशी राम,कमलेश राम आदि बैठक में सामिल हुए ||