विधायक आलोक चतुर्वेदी ने शहर में नपा के उप कार्यालय खोलने की मांग की


छतरपुर। शहर की बढ़ती हुईं सीमाओं और आबादी को देखते हुए आम जनता के कामकाज को आसान बनाने हेतु शहर के अलग-अलग कोने में नगर पालिका के उप कार्यालय खोले जाने चाहिए। यह मांग छतरपुर विधानसभा के कांगे्रस विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने उठाई है।

श्री चतुर्वेदी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखे एक पत्र में कहा कि छतरपुर में सौंरा तिराहे पर नपा का एक पुराना भवन मौजूद है जहां प्राथमिकता के आधार पर उप कार्यालय खोला जाना चाहिए जिससे बस स्टेण्ड, महोबा रोड, नौगांव रोड, विश्वनाथ कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आवश्यक सेवाएं स्थानीय स्तर पर मिल सकेंगी। इसी तरह उन्होंने सटई रोड मण्डी के समीप, बीड़ी कॉलोनी देरी रोड, पन्ना रोड पर सिविल लाइन थाने के समीप भी एक-एक उप कार्यालय खोले जाने की मांग करते हुए सीएमओ को पत्र लिखा है। 


प्रदेश हेडलाइन्स म.प्र

विनोद मिश्रा-9584667429

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.