निर्वाचन आयोग एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशो के चलते
सहारनपुर/निर्वाचन आयोग एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के सख्त निर्देशो के चलते थाना देहात कोतवाली के वरिष्ठ उप-निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह ने पीडब्ल्यूडी टीम के सहयोग से एक चैकिंग के दौरान एक कार से ले जाई जा रही एक लाख नब्बे हजार की अवैध रकम को जप्त कर सीज कर दिया गया हैं।
आपको बता दें,कि इस समय आगामी विधानसभा चुनाव- 2022 के से पूर्व निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश पर चैकिंग अभियान तेजी के साथ जारी है।इसी चैकिंग के चलते एसएसआई जीतेन्द्र सिंह पीडब्ल्यूडी टीम के साथ यहां बेहट रोड स्थित सांई धाम मंदिर के पास चैकिंग पर थे,कि अचानक सामने से आ रही एक कार को रोककर जब चैक किया गया,तो उसमें बेठे कार सवार के पास से एक लाख नब्बे हजार रूपए नकद मिले,कार सवार द्वारा मिली रकम के सही कागजात ना दिखाने पर रूपयों को पुलिस टीम द्वारा जप्त कर लिया गया है।