बिलासपुर, 07 फरवरी 2022/ छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बिलासपुर जिले के समस्त अनियमित कर्मचारी 4 सूत्री मांगों को लेकर एवं विगत वर्ष 2018 के चुनाव के पूर्व किए गए नियमितीकरण के वादे के को लेकर काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं ।
अनियमित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष मैडम रीना ढिल्लों ने बताया कि जब तक का नियमितीकरण नहीं हो जाता और जब तक सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर देता तब तक हमारे अनियमित कर्मचारी काली पट्टी लगाकर काम करेंगे एवं जैसे ही कोरोना महामारी कम होते नजर आयेगी, महासंघ महा जंग का ऐलान भी करेगा।