उन्नाव विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4, पुरवा व प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5, बीघापुर, मय हमराह व थाना असोहा स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से थाना असोहा के ग्राम सोहो,टेड़वा, बरेठा मोड़, भटपुरा में दबिश दी, दबिश के दौरान लगभग 133 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी करते हुए नियमानुसार 02अभियोग पंजीकृत किये गये।
तहसील बीघापुर के संदिग्ध ग्राम कटहर,भाटमऊ में दबिश दी गयी, दबिश के दौरान लगभग 180 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 2 अभियोग पंजीकृत किये गए।
साथ ही दरसवां, कांथा देशी शराब व कांथा विदेशी मदिरा दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।