भारतपुरा पठारी गाँव के बीच जम रहा जुआ का फड़ लग्जरी गाड़ियों से आते जुआड़ी, अपराधियों का बोलबाला
पंकज पाराशर छतरपुर
बुंदेलखंड में अवैध उत्खनन धड़ल्ले से हो रहा है, जुआ माफियाओं के आतंक से लोगों ने जन आंदोलन की चेतावनी दी है l छतरपुर जिले में बिजावर अनुविभाग के एक दर्जन से अधिक गांव में खुलेआम जुए के फड़ संचालित किए जा रहे l बिजावर थाना क्षेत्र के भारतपुरा पठारी गांव में दिनदहाड़े लाखों रुपए के दांव लगाए जा रहे हैं l युवा पीढ़ी जुए की गिरफ्त में आ कर बर्बाद हो रही है l गुलगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधिक प्रवृत्तियों का डेरा जमा हुआ है l जमकर अवैध उत्खनन हो रहा है l स्थानीय पुलिस माफियाओं पर कार्रवाई करने की वजह इनको संरक्षण दिए हुए हैं, जिस कारण इनके मनोबल लगातार बढ़ते जा रहे हैं l क्षेत्र के लोगों ने कई बार प्रशासन से लिखित शिकायत की इसके बावजूद भी जुए के फड़ो पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है लोगों का कहना है कि अगर जल्दी ही पुलिस के द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो आने वाले दिनों में जिला मुख्यालय पर क्षेत्र के लोगों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा l सूत्रों ने बताया है कि जुए के फलित करने के एवज में रोजाना पुलिस को नजराना दिया जाता है जिस कारण पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है l