कर्नलगंज में रेलवे क्रासिंगों पर शीघ्र ओवर ब्रिज बनवाने की लोगों ने की मांग
गोण्डा:- जिले के तहसील मुख्यालय कर्नलगंज अन्तर्गत रेलवे क्रासिंग जनता के लिये बड़ी समस्या का सबब बन गई है। जहां कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग व गोंडा-लखनऊ मार्ग पर कटरा शहबाजपुर एवं जहांगिरवा रेलवे क्रासिंग पर प्रतिदिन घंटों जाम की समस्या बनी रहती है,जिसमें फंसे लोग कराहते नजर आते हैं। जबकि क्रासिंग पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से क्षेत्र की जनता काफी त्रस्त हो चुकी है। वहीं गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज,गर्भवती महिलाएं, छात्र-छात्राऐं,किसान, मजदूर व छोटे व्यापारी के लिये जाम की समस्या काफी कष्टकारी साबित हो रही है।
यही नहीं समय से इलाज न हो पाने से कई मरीज अपनी जान भी गवां चुके हैं। जनता की समस्या को लेकर इन रेलवे क्रॉसिंगों पर ओवरब्रिज बनवाने की लोग काफी समय से मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन जिम्मेदार लोग नजर अंदाज कर रहे हैं। यही नहीं काफी देर तक रेलवे क्रासिंग बंद होने से लोग बैरियर के नीचे से होकर निकलते हैं जिससे हादसे का भय बना रहता है। मालूम हो कि पिछले सात वर्ष में रेलवे क्रॉसिंग व रेलवे लाइन पार करते समय कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
वहीं रेलवे क्रासिंग से सुक्खा पुरवा तिराहा तक लोग प्रायः लग रहे घंटों जाम की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस कर्मी नही दिख रहे हैं। जहां गुरुवार को कर्नलगंज कस्बे के सुक्खा पुरवा तिराहे पर एक बालू से भरे ट्रक की कमानी से संबंधित कोई खराबी आ गई। जिससे ट्रक वहीं खड़ा हो गया और देखते ही देखते कर्नलगंज से बहराइच मार्ग पर हुजूरपुर रेलवे क्रासिंग तक भीषण जाम लग गया।जिससे आवागमन बाधित होने के साथ ही दोनों तरफ वाहनों का जमावड़ा लग गया। ट्रेन आने की सूचना पर गेट मैन सहित अन्य रेलकर्मियों को बैरियर बन्द करने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी।
काफी समय बाद रेलवे पुलिस ने पहुंचकर वाहनों को एक एक करके निकलवाना शुरू किया। उधर ट्रक चालक बाजार से कारीगर लाकर उसे सही कराने का प्रयास करने लगा। शाम तक ट्रक बनकर तैयार नही हुआ था। लेकिन स्थानीय पुलिस नही दिखी। जिससे पूरा दिन लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा। बताते चलें कि ऐसा पहली बार नही हुआ है इस मार्ग पर ऐसी समस्या आये दिन बनी रहती है। अरविन्द कुमार शुक्ल, महिपाल सिंह, अधिवक्ता सुनील ओझा, डॉक्टर महेश पाण्डेय, समाजसेवी लक्ष्मीशंकर तिवारी, सर्वेश पाण्डेय, छोटे तिवारी, शिवम ओझा, रजत ओझा,अधिवक्ता मुजीब खान सहित काफी संख्या में लोगों ने रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाकर आवागमन सुगम बनाने की मांग की है। उक्त संबंध में कस्बा चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि उनके साथ ही चौकी के पुलिसकर्मियों को चुनाव से संबंधित ड्यूटी पर भेज दिया गया है जिससे वहां पुलिसकर्मी नही पहुंच सके।