कांग्रेस के पूर्व सांसद राकेश सचान को भाजपा ने भोगनीपुर से बनाया पहलवान व रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूनम संखवार भाजपा के साथ


राजनैतिक सत्ता संग्राम, टिकट कटने से नाराज रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार के साथ भोगनीपुर विधायक बीके कटिहार ने किया भाजपा को अलविदा: समाजवादी पार्टी से मिलाया हाथ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव महासंग्राम में टिकट कटने से खफा रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक निर्मला संखवार के साथ भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीके कटिहार समाजवादी पार्टी के साथ हो गए है l कानपुर देहात जिले की चार में से दो विधानसभा सीटों पर भाजपा ने अपने विधायकों का टिकट काटा है। इनमें से एक भोगनीपुर और दूसरी रसूलाबाद सीट है। भोगनीपुर से भाजपा ने पूर्व सांसद और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे राकेश सचान को प्रत्याशी बनाया है। वह कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए हैं वर्तमान में विधायक निर्मला संखवार हैं। इसी तरह रसूलाबाद सीट पर पूनम संखवार को प्रत्याशी बनाया गया है। वह जिला पंचायत सदस्य चुनाव भी भाजपा के समर्थन से लड़ी थीं। इस सीट से विधायक निर्मला संखवार का टिकट कटने से समर्थक नाराज बताए जा रहे हैं। विधायक निर्मला संखवार एवं विधायक वीके कटिहार की समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव से बातचीत कर भाजपा का साथ छोड़ेंगे और लखनऊ में हजारों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.