कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र में आगामी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के लिए बनाई गयी फ्लाइंग स्क्वायड टीम के प्रभारी की वाहन चेकिंग के दौरान अचानक तबियत खराब हो गई।
टीम के सदस्यों के अनुसार उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। जिससे उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज में पशु चिकित्सा अधिकारी भंभुआ डॉक्टर त्रिवेणी कुमार को एफ़ एसटी टीम प्रभारी बनाया गया। सोमवार को वह परसपुर रोड पर वाहनों की चेकिंग करा रहे थे। इसी बीच उनके सीने में तेज दर्द शुरू हो गया और वह गिर गये।
टीम के सदस्यों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ के लिये रेफर कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ० सुरेश चंद्र ने बताया कि हालत में सुधार न होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है ।