कर्नलगंज कस्बे में कुंऐ में गिरे सांड़ को फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम ने लोगों की मदद से निकाला बाहर


कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज में कुएं में गिरे एक छुट्टा पशु सांड़ को बाहर निकालने के लिये पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब तीन घंटे तक लगातार अथक प्रयास करके उसे बाहर निकाला। जिससे कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला बालकराम पुरवा स्थित ठाकुर श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में बने कुऐं में रविवार को एक छुट्टा पशु (सांड़) गिर गया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र, कांस्टेबल विकास यादव एवं संदीप कुमार स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। सफलता न मिलने पर चौकी प्रभारी ने कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह को सूचित करके फायर ब्रिगेड की टीम बुलाने का आग्रह किया। जिससे कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, डायल 112 की पुलिस टीम व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से प्रयास करना शुरू किया। टीम ने कुएं में पानी भरवाकर रस्सी व बल्ली के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद सांड़ को बाहर निकाला। उक्त कार्य में पीआरवी 3420 के सेवाराम, सहजराम, फायर ब्रिगेड के प्रभारी राजेश पांडेय, सुखसागर यादव, संजय यादव, रघुनाथ चौधरी आदि शामिल रहे। वहीं कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.