प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना के अन्तर्गत रहने वाले बुधई और संगीता देवी में विगत सात साल से परिवारिक विवाद चल रहा था, इधर दो महीने से कुछ विवाद कुछ ज्यादा ही गम्भीर रूप ले लिया जिसमें संगीता देवी के साथ उनके चार छोटे छोटे बच्चों का भविष्य भी अंधकार में होने जा रहा था।
इसकी खबर जब एडवोकेट प्रमोद कुमार भारतीय, और उनके जुनियर एडवोकेट अभिषेक यादव को संगीता देवी के भाई शैलेन्द्र राजपासी से लगी तो उसे तत्काल समझने की कोशिश की लेकिन बुधई लाल को समझ में नहीं आ रहा था तो उसे महिला थाना सिविल लाइन प्रयागराज में बुलाकर समझाया गया जिसमें दोनों पति पत्नी अपनी गलती को स्वीकार करते हुए आगे बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें पढाये गे और कभी भी आपस में लड़ाई झगड़ा नहीं करेंगे... उपरोक्त घटना हर दो घर छोड़कर हो रही है अगर हम आप इस पर प्रकाश डाले तो कुछ हद तक उपरोक्त समस्या सुलझाया जा सकता है।