रुदौली विधानसभा क्षेत्र में दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है चुनावी सरगर्मी


रूदौली।अयोध्या। रुदौली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है सभी दलों के प्रत्याशी जहां पूरे जोशोखरोश के साथ जनसंपर्क में जुट गए हैं वहीं इस विधानसभा से अभी तक सपा प्रत्याशी की घोषणा न होनें की वजह से सपा कार्यकर्ताओं में उफ़ाफोह की स्थिति बनी होनें के कारण वे अभी खुले मन से जनसंपर्क नहीं कर पा रहे हैं।

विभिन्न दलों के प्रत्याशियों द्दारा किए गए जनसंपर्क में भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव ने अपने साथियों के साथ रुदौली विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में लोगों से डोर टू डोर जनसम्पर्क कर लोगों से इस चुनाव में भी पुनः आशीर्वाद स्वरूप अपना मतदान भाजपा के पक्ष में करने की अपील कर रहे हैं।वहीं आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के उम्मीदवार शेर अफगन ने अपनी टीम के साथ  रुदौली व मवई ब्लाक के दर्जनों गांवों में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी की नीतियों की जानकारी देते हुए आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के पक्ष में मतदान कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन के हाथों को मजबूत करने की अपील की।कांग्रेसी उम्मीदवार दयानंद शुक्ला व उनके भतीजे गौरव शुक्ला ने अपनी टीम के साथ मवई ब्लाक के बिकौली,रानीमऊ व बसौढ़ी सहितकई गावों में जनसम्पर्क कर कांग्रेस पार्टी की रीति नीति व जनता से किये गए अपने वादों को उनके समक्ष पेश कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।बसपा प्रत्याशी चौधरी शहरयार ने विधानसभा क्षेत्र के अख्तियारपुर व मुजफ्फरपुर व रुदौली नगर में जनसम्पर्क कर लोगों से बहुजन समाज पार्टी के लिए वोट करनें की अपील की।आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार मिश्रा ने रूदौली विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जाकर जनसम्पर्क कर जनता को आमआदमी पार्टी की नीतियों की जानकारी देते हुए  अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.