कर्नलगंज, गोण्डा। विधानसभा क्षेत्र 298 कर्नलगंज के बीजेपी से प्रत्याशी एवं परसपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह अपने चुनावी जनसम्पर्क अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को क्षेत्र कर्नलगंज के बाबागंज चौराहे के पास गोनई गोसाईं पुरवा में राधेश्याम गोस्वामी जी के घर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जहां फूल माला के साथ काफी संख्या में लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पैरोरी प्रथम से पारस नाथ गोस्वामी, जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, प्रदीप सिंह, राजू गोस्वामी, सुधीर तिवारी, अन्नू गोस्वामी, विश्वनाथ गोस्वामी, रवि गोस्वामी, राजकुमार गोस्वामी प्रधान प्रतिनिधि करूवा, राजन गोस्वामी, लेखपाल गोस्वामी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।